जादुई पिटारा,कहानी मंचन ने जीता अभिभावकों का दिल
Event Start Date : 20/07/2024 Event End Date 20/07/2024
जादुई पिटारा,कहानी मंचन ने जीता अभिभावकों का दिल
सरला चोपड़ा डी ए वी पब्लिक स्कूल नोएडा में दिनांक 20 जुलाई, 2024 को शिक्षक अभिभावक अधिगम के अवसर पर नन्हे कलाकारों ने अपने जादुई पिटारे से मनोरंजक हुनर से अभिभावकों का दिल जीत लिया तो वहीं कक्षा पहली-दूसरी के अभिनेताओं ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी । कक्षा तीसरी-पाँचवीं के आकर्षक विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।
वृक्षारोपण मुहिम ‘एक पेड़ मॉं के नाम ‘ के अंतर्गत वृक्ष लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया ।