SARLA CHOPRA DAV PUBLIC SCHOOL, NOIDA

UTTAR PRADESH, 201301 Ph -0120-4258052/53,0120-4230128/129, School Affiliation No:- 2130105, School Code:- 60040

Event Detail  
Ved Prachar Saptah
Event Start Date : 12/08/2025 Event End Date 19/08/2025

आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के आदेश पर आर्यसमाज सरला चोपड़ा डी ए वी पब्लिक स्कूल, नोएडा मे वेद प्रचार सप्ताह सम्पन्न किया गया । 
आर्य समाज सरला चोपड़ा डी ए वी पब्लिक स्कूल  की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना शर्मा जी का मार्गदर्शन इस यज्ञ मे प्राप्त हुआ। विद्यालय द्वारा वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन दिनांक 12/8/2025 से 19/8/ 2025 तक किया गया । सर्वप्रथम 12 अगस्त को संस्कार क्लब और आर्य युवा समाज के छात्र छात्राओं द्वारा एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।   अपने हाथ में आर्य समाज का बैनर और ओम की पताका लिए हुए महर्षि दयानंद के मिशन को आगे बढ़ाते हुए जागृति अभियान के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । तत्पश्चात 19.8.2025 को आचार्य करण सिंह के ब्रह्मास्त्व में 21 हवन कुंड के साथ महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने इसमें सहयोग किया । इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य था कि आज का युवा जो हमारी संस्कृति से अलग हटता जा रहा है वह इस यज्ञ रूपी संस्कृति को अपनाकर अध्यात्म के पथ पर चले और नशे आदि  से दूर रहे ।
 
 
Contact Us ↓
 

SARLA CHOPRA DAV PUBLIC SCHOOL
A53A , SECTOR -56,NOIDA
Phone No: 0120-4258052, 0120-4230129
E-MAIL: [email protected],
[email protected] (Sr.wing),
[email protected] (Jr.wing),
[email protected] (Fee Queries)


Like Us on:
     
Location Map ↓