SARLA CHOPRA DAV PUBLIC SCHOOL, NOIDA

UTTAR PRADESH, 201301 Ph -0120-4258052/53,0120-4230128/129, School Affiliation No:- 2130105, School Code:- 60040

Event Detail  
बुलिंग के विरोध में एकसाथ
Event Start Date : 31/07/2025 Event End Date 31/07/2025

दिनांक 31 जुलाई, 2025, सरला चोपड़ा डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, नौएडा में “ बुलिंग के विरोध में एकसाथ” विषय पर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया । यह सत्र मनोविज्ञान शिक्षिका श्रीमति सविता यादव द्वारा  कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के साथ आरम्भ किया गया । इस सत्र में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बुलिंग और उससे होने वाले दुष्प्रभावों को जाना । कुछ छात्रों ने अपने अनुभव भी सांझा किए तथा अपने साथी छात्रों से माफी भी माँगी । सत्र के द्वारा विद्यार्थियों को मानवीय भावों के प्रति संवेदनशील तथा स्कूल परिसर को बुलिंग मुक्त करने का प्रयास किया गया ।

 

    

 
 
Contact Us ↓
 

SARLA CHOPRA DAV PUBLIC SCHOOL
A53A , SECTOR -56,NOIDA
Phone No: 0120-4258052, 0120-4230129
E-MAIL: [email protected],
[email protected] (Sr.wing),
[email protected] (Jr.wing),
[email protected] (Fee Queries)


Like Us on:
     
Location Map ↓